Hindi, asked by ronak21515, 3 months ago

4. तीन अक्षर का मेरा नाम, प्रथम कटे हिसाब में आऊँ काम,
बीच कटे तो मौत बन जाऊँ, फिर भी मैं योग्य कहलाऊँ

Answers

Answered by itzPapaKaHelicopter
3

आँखें हैं पर अंधी हूँ;

पैर हैं पर लंगड़ी हूँ;

1-मुँह है पर मौन हूँ;

बतलाओ तो मैं कौन हूँ?

आप्शन है

एक। हाथी। दो। भालू

तीन। शेर चार। गुड़िया

सही जवाब है।

  • चार। गुड़िया

सही जवाब। गुड़िया,

गुढ़िया यानी कि डॉल

गुड़िया का आंख तो होता है लेकिन वह देख नहीं सकती गुड़िया का पांव तो होता है लेकिन वह चल नहीं सकती गुड़िया का मूंह तो होता है लेकिन वह किसी से कुछ बोल नहीं सकती

Answered by poojanahar96
0

Explanation:

4. तीन अक्षर का मेरा नाम, प्रथम कटे हिसाब में आऊँ काम,

बीच कटे तो मौत बन जाऊँ, फिर भी मैं योग्य कहलाऊँ

Similar questions