Hindi, asked by mtp5068, 2 months ago

4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी ​

Answers

Answered by priyankaj112233
0

Answer:

4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात कहावत का उपयोग थोड़े समय के लिए आई खुशी को दर्शाने के लिए किया जाता हैl

जब हमें मालूम होता है, कि कोई खुशी सीमित समय के लिए है, तो उस समय हम इस मुहावरे को प्रयोग में लाते हैं lउदाहरण के लिए हमारे घर काम करने वाली ने यह कहा, कि भाभी यह चुनाव आ रहे हैं बहुत अच्छा हैl कल हमारे घर सब आकर झंडे और एक -एक कटोरी दे गए थेl तो हमने उसे समझाया कि तुम्हें जिस को वोट देना हो उसी को देना क्योंकि यह तो 4 दिन की चांदनी है, उसके बाद फिर से अंधेरी रात होगी lअर्थात चुनाव बाद तुम्हें कोई नहीं पूछेगा ना कोई कटोरी देने तुम्हारे घर में आएगाl

Similar questions