4.देश में मीडिया जनसंचार का सशक्त माध्यम। निबंध
Answers
Answer:
अररिया, संसू: राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर बुधवार को स्थानीय डीआरडीए सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी का उद्घाटन प्रभारी डीएम सह एसी कपिलेश्वर विश्वास ने किया। उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ करने का साधन है। उन्होंने कहा कि जनतंत्र की मजबूती के लिए मीडिया की भी उतनी ही जवाबदेही है जितना सरकारी तंत्र की। प्रभारी डीएम ने कहा कि मीडिया की जनता के प्रति काफी जवाबदेही है। मीडिया कर्मियों का लक्ष्य 24 घंटे जनता की बेहतरी के लिए कार्य करना होता है। भले ही उन्हें आर्थिक संकट से क्यों न जूझना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया जन संचार का सशक्त साधन है। वहीं प्रभारी डीडीसी जफर रकीब ने कहा कि मीडिया वह माध्यम है जो जनता की अपेक्षाएं सरकार के प्रति उजागर करता है। उन्होंने कहा कि मीडिया व प्रशासन दोनों का पब्लिक के प्रति दायित्व है। जबकि एसडीओ डा. विनोद कुमार ने कहा कि आज के इस दौर में मीडिया की भूमिका और बढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि प्रेस से जुड़े लोगों को दोहरी भूमिका निभानी पड़ती है। मीडिया के तरफ से वक्ताओं ने कहा कि प्रेस जनता की आवाज सरकार तक तथा उसकी आवाज जनता तक पहुंचाने का साधन है। धन्यवाद ज्ञापन एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल ने किया। संचालन का जिम्मा हारूण रशीद गाफिल ने निभाई। इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता संजय कुमार तथा प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े कई लोग मौजूद थे।