4) “देवकी पुत्र" में समास है
(क) तत्पुरुष समास
(ग) द्वन्द समास
(ख) कर्मधारय समास
(घ) द्विगु समास
Answers
सही जवाब है...
(क) तत्पुरुष समास
देवकी पुत्र का समास विग्रह....
देवकी पुत्र ► देवकी का पुत्र
समास का नाम ► तत्पुरुष समास
स्पष्टीकरण:
तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जिस शब्द में द्वितीय पद पद प्रधान हो और उस द्वितीय पर के बीच का कारक चिन्ह जैसे कि का, की, के, को, में, से, के लिये आदि गायब हो जाता है, तो वहाँ तत्पुरुष समास होता है।
जब दो या दो से अधिक शब्दों को मिलाकर एक नये शब्द की उत्पत्ति हो और सार्थक अर्थ वाला नया शब्द बने तो उसे समासीकरण कहते हैं। इस समय समासीकरण से बने शब्द के पदों को अलग करके पुनः उनके मूल शब्दों में लाना ‘समास विग्रह’ कहलाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
बाल लीला समास विग्रह एवं समास
https://brainly.in/question/29250901
..........................................................................................................................................
नरकागत और रंगमहल शब्द का समास विग्रह और समास-भेद
https://brainly.in/question/11327674
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○