4. देवता भी भारत को क्यों प्यार करते हैं ?
Answers
Answer:
भारत की भूमि पूरे विश्व में एक ऐसा स्थान है जहा स्वयं देवी-देवता भी बार-बार अवतार लेना चाहते है। यह बात जगत गुरु कृपालु महाराज की प्रचारिका ज्ञानेश्वरी देवी ने स्थानीय पंजाबी धर्मशाला में चल रहे सत्संग में उपस्थित जन-समूह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारत भूमि में ही ऐसी शक्ति है जहा समय-समय पर भगवान ने अवतार लिया है। उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति भगवान का सानिध्य चाहता है। भगवान का सान्धिय मिल सकता है अगर हममें भगवान को प्रसन्न करने की शक्ति हो तो। ज्ञानेश्वरी देवी ने कहा कि भगवान आनंद से ही मिल सकते हैं। आनंद यानि प्यार। राधा रानी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि राधा रानी ने भगवान श्रीकृष्ण से सच्चा प्यार किया तभी तो भगवान श्रीकृष्ण राधा रानी को इतना स्नेह करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमनें भी भगवान श्रीकृष्ण का प्यार पाना है तो हमें भी राधा रानी की तरह अपना सब कुछ भगवान के चरणों में समर्पित करना होगा। क्यों समर्पण में बड़ी शक्ति होती है। उन्होंने कहा कि भगवान तो इतने भोले और दयालु है कि सच्चे मन से पुकारने पर स्वयं ही दौड़े चले आते है। उन्होंने उपस्थित जन-सूह से आहवान किया कि अगर भगवान श्रीकृष्ण का प्यार हमने पाना है तो पहले हमें राधा रानी को प्रसन्न करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राधे नाम में ही इतनी शक्ति है कि राधे-राधे नाम पुकारने से ही भगवान श्रीकृष्ण भक्त के पास दौड़े चले आते है। ज्ञानेश्वरी देवी ने कहा कि सत्संग में आने के बाद हमें संसारिक चिंताओं को भूल जाना चाहिए और पूरा ध्यान सत्संग में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक हम सत्संग में भगवान की तरफ ध्यान नही लगाएंगे तब तक हम यूं ही भगवान की खोज में भटकते रहेगे। उन्होंने कहा कि आज के तनावग्रस्त माहौल में हमें हमेशा आन्नद में रहकर भगवान का गुणगान करना चाहिए। सत्संग के बीच में ज्ञानेश्वरी देवी द्वारा सुनाए गए मधुर भजन कृष्ण तो है काले-काले, गौरी गौरी राधे पर श्रद्धालु काफी देर तक तालियों की गड़गड़ाहट में झूमते नजर आए। इस मौके पर काग्रेस सिटी प्रधान राकेश अरोड़ा, डॉ. गौतम प्रकाश आर्य, डॉ. रूपचन्द अरोड़ा, किशन चन्द्र बतरा, ताराचन्द भुटानी, सुमन अनिल खुराना, राजू जुनेजा, जग्गी गेरा, वेदबहल पाशु, डॉ. शकर ग्रोवर, शटी तलवार, राजीव बंसल सहित अन्य भी मौजूद रहे।
hope it's help you give me more thanks✯✯✯✯✯✯