Hindi, asked by narvekarvrushali09, 15 hours ago

4) 'दहेज एक अभिशाप' इस विषय पर अपने विचार 25 से 30 शब्दो में लिखिए।​

Answers

Answered by queen0848
15

Answer:

दहेज के अभाव में योग्य कन्याएं अयोग्य वरों को सौंप दी जाती हैं । लोग धन देकर लड़कियों को खरीद लेते हैं । ऐसी स्थिति में पारिवारिक जीवन सुखद नहीं बन पाता । गरीब परिवार के माता-पिता अपनी बेटियों का विवाह नहीं कर पाते क्योंकि समाज के दहेज-लोभी व्यक्ति उसी लड़की से विवाह करना पसंद करते हैं जो अधिक दहेज लेकर आती हैं ।

Answered by gawarekiran138
1

Answer:

दहेज अर्थात पुत्री के विवाह के समय पिता द्वारा उसे प्रेमपूर्वक दिए जाने वाले उपहार | समाज यह प्रथा सालों सालों से चली आ रही हैं | कुछ लोग इस प्रथा के माध्यम से पैसा लूट रहे हैं,इसलिए यह प्रथा अब समाप्त हो चुकी है |

Similar questions