4.दमित वर्ग एसोसिएशन की स्थापना किसने की थी? (1
A-भीमराव अंबेडकर
B- महात्मा गांधी
C-बाबा रामचंद्र
D-अल्लूरी सीताराम राजू
Answers
Answered by
0
Explanation:
दलित वर्ग एसोसिएशन की स्थापना किसने की
Answered by
0
दलित वर्ग एसोसिएशन की स्थापना डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा की गई थी ।
- ऑल इंडियन डिप्रेस्ड क्लास एसोसिएशन आयोजन 8 अगस्त 1930 को नागपुर में डॉक्टर अंबेडकर द्वारा किया गया था।
- उन्होंने बहिष्कृत हितकारिणी सभा की स्थापना (1923) में की । उन्होंने मार्च 1927 में हिंदुओं के प्रतिगामी रिवाजों को चुनौती देने के लिए महाद सत्याग्रह का नेतृत्व किया । 1932 में उन्होंने महात्मा गांधी के साथ पूना समझौता पर हस्ताक्षर किए उन्होंने तीनों गोलमेज सम्मेलन में भी पूर्ण रूप से भाग लिया था।
- यदि हम देखें कि दलितों को क्या है तो अछुत, जिसे दलित भी कहा जाता है आधिकारिक तौर पर अनुसूचित जाति कहलाते हैं। पूर्व में हरिजन यह हरिजन नाम गांधी जी द्वारा ही दिया गया है। पारंपरिक भारतीय समाज में निम्न जाति के हिंदू समूहों के एक विस्तृत श्रंखला (समूह) के किसी भी सदस्य और जाति व्यवस्था के बाहर किसी भी व्यक्ति के लिए दिया गया पूर्व नाम है।
अन्य विकल्पों की जानकारी
B- महात्मा गांधी : ये हमारे राष्ट्र पिता कहे जाते हैं ।
C-बाबा रामचंद्र : वे भारतीय ट्रेड यूनियन के प्रमुख रहे ।
D-अल्लूरी सीताराम राजू : वे भारत के प्रमुख स्वतन्त्रता सैनानी रहे ।
For more questions
https://brainly.in/question/15923671
https://brainly.in/question/15456223
#SPJ3
Similar questions