4. दवा के रूप में पेड़-पौधों के किन-किन अंगों का प्रयोग किया जाता है? चार औषधीय पेड़-पौधे 5. निम्नलिखित पंक्तियों का अर्थ स्पष्ट कीजिए - 'दुनिया की सारी गंदगी के बीच दुनिया की सारी खुशबू रचते रहते हैं हाथ खुशबू रचते हैं हाथा'
Answers
दवा के रूप में पेड़-पौधों के किन-किन अंगों का प्रयोग किया जाता है? चार औषधीय पेड़-पौधे...
⏩ दवा के रूप में पेड़-पौधों की पत्तियों, छाल, जड़, फल, फूल, बीज का प्रयोग किया जाता है।
चार औषधीय गुण वाले पौधों के नाम हैं...
नीम ⦂ नीम के पेड़ की छाल और पत्तियों का उपयोग अनेक आर्युवेदिक औषधि बनाने में किया जाता है।
अश्वगंधा ⦂ अश्वगंधा की जड़ का उपयोग दवा बनाने में किया जाता है।
ब्राह्मी ⦂ ब्राह्मी पौधे के सम्पूर्ण भाग अर्थात पूरा पौधा सुखाकर दवा बनाने के काम में लाया जाता है।
घृतकुमारी (एलोवेरा) ⦂ घृतकुमारी के पौधे की पत्तियो के अंदर पाये जाने वाले सफेद गूदा से अनेक औषधियों का निर्माण होता है
दुनिया की सारी गंदगी के बीच दुनिया की सारी खुशबू रचते हैं हाथ,
इन पंक्तियों का भावार्थ है कि...
⏩ जो दूसरों के जीवन में तो खुश्बू बिखेरतै हैं, लेकिन उनके जीवन में कोई खुश्बू नही है। कवि यहां पर कारखानों में अगरबत्ती बनाने वाले लोगों की जिंदगी का चित्रण करते उदाहरण देते हुए कहता है कि खुशबूदार अगरबतियां बनाने वाले लोग जो दूसरों के घर में सुगंध बिखरते हैं लेकिन उनके घर में बदबू है। अर्थात चारों तरफ गंदगी और दुर्गंध जैसी दयनीय स्थिति में काम करने वाले लोग अगरबत्तियां बनाकर दूसरों के जीवन में सुगंध बिखेरते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
खुशबू रचते हैं हाथ कविता का मुख्य उद्देश्य क्या है?
https://brainly.in/question/27465087
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
English Shabd ka Arth likhiye