Hindi, asked by shriyanmakin, 11 months ago

4 to 5 lines on bharat ko swach rakhne mein chaatron ka yogdaan.

Answers

Answered by anjalinigam370h
0

Answer:

हम सभी को साफ सफाई बहुत पसंद होती है लेकिन जाने अनजाने में अपने घर को छोड़कर अन्य जगहों पर युही गंदगी फैला देते है जिसका अंदाजा हमे नही होता है और ना ही हमे इस बात का अहसास होता है की हम जो कुछ भी ऐसा कर रहे है क्या यह सही है या क्या हमे अपने घर को छोड़कर अन्य जगहों पर गंदगी फ़ैलाने का अधिकार मिला है शायद नही.

जिस प्रकार यदि हम किसी स्थान को साफ़ सुथरा नही रख सकते तो हमे गंदा भी करने का कोई अधिकार नही है तो आईये जानते है हम सभी यदि थोडा थोडा ही सही साफ सफाई में ध्यान दे तो निश्चित ही अपना भी देश स्वच्छ और सुंदर बन सकता है बस इसके लिए हमे थोड़े से जागरूकता की जरूरत पड़ती है

Similar questions