4. ऊधो (उद्धव) कौन थे ? वे कहाँ से आए थे और क्यों ? 2
Answers
Answered by
3
ऊधो (उद्धव) कौन थे ? वे कहाँ से आए थे और क्यों ?
उद्धव ,श्रीकृष्ण के चाचा देवभाग के लड़के थे जो आयु में श्रीकृष्ण से थोड़े बड़े थे। दूसरे रिश्ते के हिसाब से वह उद्धव उनके मामा भी लगते थे | उद्धव योद्धा भी थे | देवगुरु बृहस्पति से उन्हें ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति हुई थी | श्री कृष्ण जी ने उद्धव जी को मथुरा से बृज भेजा था , ताकि वह गोपियों को समझा सके और उन्हें श्री कृष्ण की विरह-वेदना से राहत दे सके।
उद्धव गोपियों के पास जिस उद्देश्य से आए थे उस उद्देश्य में वह बिल्कुल भी सफल नहीं हो पाए , उद्धव उनके पास अपने मन पर नियंत्रण रखने की सलाह लेकर पहुँचे है।
Similar questions