4. विज्ञापन-लेखन
आज का युग विज्ञापन का है। वस्तु की बिक्री बढ़ाने के लिए, कुछ खरीदने या बेचने के लिए अथवा
प्रचार के लिए विज्ञापन दिए जाते हैं। विज्ञापनों को प्रस्तुत करने और लिखने का ढंग/शैली अलग-अलग
होती है। इसे लिखते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए-
जिस वस्तु का विज्ञापन करना हो, उसका नाम एक से अधिक बार प्रयुक्त हो।
लिखावट व चित्र आकर्षक हों।
विज्ञापित वस्तुओं के गुणों का उल्लेख करें।
विज्ञापन में नारा अथवा स्लोगन अवश्य सम्मिलित करें। koi ak
Answers
Answered by
4
Answer: इसे लिखते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए-
जिस वस्तु का विज्ञापन करना हो, उसका नाम एक से अधिक बार प्रयुक्त हो।
लिखावट व चित्र आकर्षक हों।
विज्ञापित वस्तुओं के गुणों का उल्लेख करें।
विज्ञापन में नारा अथवा स्लोगन अवश्य सम्मिलित करें।
Attachments:
Similar questions