4.वृक्ष और सरोवर किस प्रकार दूसरों की भलाई करते हैं?
Answers
Answered by
54
Answer:
(क) वृक्ष और सरोवर किस प्रकार दूसरों की भलाई करते हैं? वृक्ष और सरोवर अपने द्वारा संचित वस्तु का स्वयं उपयोग नहीं करते हैं, यानी वृक्ष असंख्य फल उत्पन्न करता है लेकिन वह स्वयं उसका उपयोग नहीं करता। वह फल दूसरों के लिए देते हैं। ठीक इसी प्रकार सरोवर भी अपना जल स्वयं न पीकर उसे समाज की भलाई के लिए संचित करता है।
Explanation:
please mark my Brainliest
Answered by
18
सरोवर से वृक्षों को पानी मिलता है जिससे वह हरे भरे जाते हैं और उनको अच्छे पानी मिलने की वजह से उनमें फल अच्छे से उगते हैं और वह कभी सुखते नहीं है। -,वृक्ष हरे भरे होने के कारण वहां वर्षा अच्छी होती है जिसके कारण सरोवर में पानी हमेशा रहता है और कभी सूखा नहीं पड़ता
Similar questions