4) [ वह गेंद की तरह लुढ़ककर] गिर गया
(A)> संज्ञा पदबंध
(B)> क्रिया विशेषण पदबंध
(C)>क्रिया पदबंध
Answers
Answer:
(i) कबूतर परेशानी में इधर - उधर फड़फड़ा रहे थे ।
(क) संज्ञा पदबंध (ख) विशेषण पदबंध (ग) सर्वनाम पदबंध (घ) क्रिया पदबंध
(ii) अब छोटे - छोटे डिब्बों जैसे घरों में जीवन सिमटने लगा है |
(क) क्रियाविशेषण पदबंध (ख) संज्ञा पदबंध (ग) क्रिया पदबंध (घ) विशेषण पदबंध
(iii) भीड़ को चीरते हुए ओचुमेलॉव ने सवाल किया ।
(क) विशेषण पदबंध (ख) क्रियाविशेषण पदबंध (ग) संज्ञा पदबंध (घ) सर्वनाम पदबंध
(iv) जापान में मैंने अपने एक मित्र से पूछा ।
(क) संज्ञा पदबंध (ख) सर्वनाम पदबंध (ग) विशेषण पदबंध (घ) क्रिया पदबंध
(v) हम गुजरे हुए दिनों की खट्टी - मीठी यादों में उलझे रहते हैं ।
(क) संज्ञा पदबंध (ख) क्रिया पदबंध (ग) सर्वनाम पदबंध (घ) विशेषण पदबंध
(vi) पासा में एक सुंदर और शक्तिशाली युवक रहा करता था ।
(क) क्रिया पदबंध (ख) विशेषण पदबंध (ग) सर्वनाम पदबंध (घ) संज्ञा पदबंध
(vii) अचानक वहाँ तक लकीर खिंच गई थी।
(क) क्रिया पदबंध (ख) संज्ञा पदबंध (ग) क्रियाविशेषण पदबंध (घ) विशेषण पदबंध
(viii) लोहे के बने इस संदूक को खोलो ।
(क) संज्ञा पदबंध (ख) क्रियाविशेषण पदबंध (ग) सर्वनाम पदबंध (घ) विशेषण पदबंध
(ix) उसने अपने कानों में गंजती गंभीर आकर्षक आवाज़ सुनी ।
(क) सर्वनाम पदबंध (ख) विशेषण पदबंध (ग) क्रिया पदबंध (घ) संज्ञा पदबंध
(x) इतने सुरीले कंठ से गानेवाले गाने वाले तुम कौन हो?
(क) संज्ञा पदबंध (ख) विशेषण पदबंध (ग) क्रियाविशेषण पदबंध (घ) सर्वनाम पदबंध