Social Sciences, asked by lalit30092000, 2 months ago

4. वह स्थान जहाँ सी. विजयाराधवाचार्य की अध्यक्षता वाला सन्
1920 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन हुआ।​

Answers

Answered by brainly1900
4

नमस्कार और कृष्णा भाई स्थान जहां श्री राघवाचार्य की अध्यक्षता वाला सन 1920 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन में कोलकाता में माता जी हां वो स्थान कोलकाता ..

Answered by shishir303
0

नागपुर

नागपुर वह स्थान था, जहाँ सी. विजयाराघवाचार्य की अध्यक्षता वाला सन् 1920 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन हुआ।

व्याख्या :

दिसंबर 1920 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन नागपुर में हुआ था।

  • इस अधिवेशन के अध्यक्ष श्री विजय राघवाचार्य थे इस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज्य की मांग को अपना लक्ष्य घोषित कर दिया गया था। इस अधिवेशन में स्वराज की परिभाषा को स्थापित किया गया और एक समझौता किया गया तथा असहयोग आंदोलन का कार्यक्रम तैयार किया गया।
Similar questions