40,000 नहीं 4000000 पर भी नहीं कथन किसका है
Answers
Answered by
0
40,000 नहीं 4000000 पर भी नहीं कथन किसका है?
चालीस हजार नही चालीस लाख पर भी असंभव है, ये कथन ‘नमक का दरोगा’ कहानी में ‘दरोगा मुंशी वंशीधर’ का है।
व्याख्या :
चालीस हजार नहीं चालीस लाख पर भी असंभव है। यह मुंशी वंशीधर का कथन है। ‘नमक का दरोगा’ कहानी में जब दरोगा मुंशी वंशीधर पंडित की अवैध नमक से भरी गाड़ियां पकड़ लेता है तो पंडित अलोपदीन दरोगा को रिश्वत देकर मामले को रफा-दफा करने के लिए बोलते हैं। वह दरोगा मुंशी वंशीधर को पहले पच्चीस हजार लेकर निपटारा करने को बोलते हैं। दरोगा मना कर देता है फिर वह तीस हजार फिर चालीस हजार बोलते हैं। तब दरोगा वंशीधर बोलता है, कि चालीस हज़ार नहीं, चालीस लाख पर भी असंभव हैं। और फिर अपने सिपाही को अलोपदीन को गिरफ्तार करने का आदेश देता है।
Similar questions