40. पूर्ति-लोच की माप निम्नलिखित में सूत्र से व्यक्त की जाती है?
Answers
Answer:
अर्थशास्त्र के सन्दर्भ में, लोच (elasticity) शब्द का उपयोग किसी आर्थिक चर को बदलने पर किसी दूसरे चर में हुए परिवर्तन की मात्रा बताने के लिये किया जाता है। यदि एक चर के परिवर्तन से दूसरा चर अधिक परिवर्तित होता है तो कहते हैं कि लोच अधिक है। उदाहरण के लिये, यदि किसी उत्पाद के मूल्य में कमी की जाय तो उसकी बिक्री कितनी बढ़ेगी, इसके लिये 'लोच' शब्द का प्रयोग किया जाता है। कीमत बढ़ने पर गिफीन वस्तु की मांग बढ़ती हैं व कम होनें पर कुछ घटती हैं । जैसें - यदि शुद्ध घी की कीमत बढ़ जाएं व आय परिवर्तित ना हों तो उपभोक्ता वनस्पति की ओर प्रतिस्थापन कर देता हैं व तत्पश्चात यदि आय में वृद्धि होती हैं तो वह वनस्पति घी में कुछ कमी कर के कुछ मात्रा शुद्ध घी की लेता हैं अत: तब वनस्पति घी एक तरह से गिफीन वस्तु होती हैं ।
Explanation:
plz mark me as a brainliest
- प्र01. सप्प्राप्ति अथव आगम किसे कहते है ?
- उ0 किसी वस्तु की बिक्री करने से एक फर्म को जो कुल राशि प्राप्त होती है, उसे उस फर्म की सम्प्राप्ति अथव आगम कहते है।
- उ0 किसी वस्तु की बिक्री करने से एक फर्म को जो कुल राशि प्राप्त होती है, उसे उस फर्म की सम्प्राप्ति अथव आगम कहते है।प्र02. पूर्ति से क्या अभिप्राय है ?
- उ0 किसी वस्तु की पूर्ति से आशय वस्तु की उस मात्रा से है जिसे विक्रेता एक निश्चित समय में तथा एक निश्चित कीमत पर बाजार में बेचने को तैयार है।
- उ0 किसी वस्तु की पूर्ति से आशय वस्तु की उस मात्रा से है जिसे विक्रेता एक निश्चित समय में तथा एक निश्चित कीमत पर बाजार में बेचने को तैयार है।प्र03. पूर्ति और स्टाॅक में क्या अन्तर हैं ?
- उ0 किसी वस्तु का स्टाॅक वस्तु की कुल मात्रा को बताता है जो कि किसी समय-विशेष पर बाजार में उपलब्ध है जबकि पूर्ति स्टाॅक का वह भाग है जो विक्रेता एक निश्चित समय में एक निश्चित कीमत पर बेचने को तैयार है।
- उ0 किसी वस्तु का स्टाॅक वस्तु की कुल मात्रा को बताता है जो कि किसी समय-विशेष पर बाजार में उपलब्ध है जबकि पूर्ति स्टाॅक का वह भाग है जो विक्रेता एक निश्चित समय में एक निश्चित कीमत पर बेचने को तैयार है।प्र04. संयुक्त पूर्ति किसे कहते है ?
- उ0 जब एक वस्तु की उत्पादन प्रक्रिया में दूसरी वस्तु या वस्तुएँ स्वतः ही उत्पन्न हो जाएँ तो उन वस्तुओं की पूर्ति को संयुक्त पूर्ति कहा जाता है। जैसे-गेहूँ तथा भूसा आदि।
- प्र05. मिश्रित पूर्ति किसे कहते है ?
- उ0 जब एक आवश्यकता की पूर्ति अनेक वस्तुओं द्वारा की जा सकती है तो ऐसी वस्तुएँ मिश्रित पूर्ति वाली वस्तुएँ कहलाती है। जैेसे-सड़कें एवं रेल यातायात