40. प्रिवीकौंसिल संस्था का प्रमुख कार्य था?
Answers
Answered by
0
Answer:
प्रीवी काउन्सिल एक ऐसा शब्द है जिसका प्रयोग विधि/कानून के क्षेत्र में किया जाता है। (privy council) किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष को या जो संस्था सलाह मांगने के लिए योग्य हो को सलाह देने वाली संस्था है। 'प्रिवी', प्राइवेट का लघुरूप है।
Explanation:
I think it is the correct answer
Answered by
0
ब्रिटिश सम्प्रभुता के क्षेत्रों के लिए ब्रिटिश सम्राट को ही न्याय का उच्चतम स्रोत माना जाता है। इसी कारण से ब्रिटिश सम्राट को उच्चतम अपील न्यायालय के रूप में मान्य किए जाने की परंपरा विद्यमान है। ब्रिटिश सम्राट उन के समक्ष प्रस्तुत याचिकाओं को अपनी कौंसिल के सहायता से निर्णीत करते हैं। यह कौंसिल ही किंग-इन-कौंसिल या प्रिवी कौंसिल के नाम से जानी जाती रही है। प्रिवि कौंसिल का इतिहास 1066 नॉर्मन जाति की इंग्लेंड पर विजय के साथ आरंभ हुआ था।
Similar questions