Political Science, asked by skamlesh399gmailcom, 6 months ago

41. 'भारत मुख्यत: एकात्मक राज्य है' इस विचार का प्रतिपादक है
(A) डी० डी० बसु
(B) जी० एन० जोशी
(C) मॉरिस जोन्स
(D) अशोक चन्द्रा​

Answers

Answered by karandeep49
13

Explanation:

दूसरे शब्दों में संघवाद साझे राष्ट्रीय उद्देश्यों को प्राप्त करने हेतु एक संवैधानिक यंत्र है जिसमें देश की केंद्रीकरण व विभाजक प्रवृतियों की विपरीत शक्तियों को समेकित करके विभिन्नता में एकता सुनिश्चित की जाती है। के. सी. व्हीयर के अनुसार, 'भारत मुख्यतः एकात्मक राज्य है जिसमें संघीय विशेषताएँ नाममात्र की हैं।

Answered by SushmitaAhluwalia
1

(ए) डी डी बसु

'भारत प्राथमिक रूप से एकात्मक राज्य है' इस विचार के प्रतिपादक डी डी बसु ने कहा है I

  • राजनीतिक वैज्ञानिकों के पारंपरिक वर्गीकरण के अनुसार, संविधान या तो एकात्मक या संघीय है।
  • भारतीय संविधान पूर्ण रूप से संघीय व्यवस्था है या एकीकृत प्रणाली विद्वानों के बीच बहस का विषय है।
  • एक दृष्टिकोण यह है कि यह एक अर्ध-संघीय संविधान है जिसमें एक नई विशेषता है जो खुद को राष्ट्रीय आपात स्थितियों के अनुकूल बनाती है।
  • विचार यह है कि यह एक संघीय संविधान है जिसमें एक अनूठी विशेषता है जो खुद को राष्ट्रीय आपात स्थिति में अपनाती है।
  • संविधान निर्माताओं का मत है कि भारतीय संविधान एक संघीय संविधान है।
Similar questions