41. 'चूँ न करना' मुहावरे का अर्थ है
आवाज नहीं करना
र नहीं बोलना
(C)
सह जाना
Cr व्यर्थ निंदा करना
Answers
c). seh jaana.
...,........
'चूँ न करना' मुहावरे का अर्थ है
(A) आवाज नहीं करना
(B) नहीं बोलना
(C) सह जाना
(D) व्यर्थ निंदा करना
सही जवाब:
(A) आवाज नही करना
व्याख्या :
'चूँ न करना' मुहावरे का अर्थ होगा 'आवाज नहीं करना।'
चूँ न करना : आवाज नहीं करना।
वाक्य प्रयोग : जैसे ही पिता घर में घुसते हैं, शोर मचाते बच्चे चूँ तक नही करते।
मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं।
मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है।
मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/54942086
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ देकर वाक्य में प्रयोग कीजिए :
कोख कलंकित करना
https://brainly.in/question/15012944
pet Katkar bachana muhavare ka arth
पेट काटकर बचाना मुहावरे का अर्थ