Sociology, asked by mrhedaytullah120, 2 months ago

41. सोशल थ्योरी एण्ड सोशल स्ट्रक्चर नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) एच०एम० जॉनसन
(b) ई० एक रॉस
(c) टी. पार्सन्स
(d) आर० के० मर्टन
ANS (d)​

Answers

Answered by bhatiamona
2

इसका सही जवाब होगा,

(d) आर० के० मर्टन

व्याख्या :

सोशल थ्योरी एण्ड सोशल स्ट्रक्चर (Social Theory and Structure) नाम की पुस्तक ‘आर० के० मर्टन’  (R. K. Merton) ने की थी।

‘आर. के. मर्टन जिनका पूरा नाम राबर्ट के मर्टन (Robert K. Merton) था। यह पुस्तक 1949 में प्रकाशित हुई थी।  यह पुस्तक सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में एक उत्कृष्ट ग्रंथ मानी जाती है। इस पुस्तक का लगभग 20 भाषाओं में प्रकाशन भी हो चुका है। इंटरनेशनल सोशियोलॉजिकल एसोसिएशन द्वारा इस पुस्तक को 1998 में 20 वीं सदी की तीसरी सबसे महत्वपूर्ण समाजशास्त्रीय पुस्तक का माना गया।

रॉबर्ट के मर्टन एक अमेरिकी समाजशास्त्री थे, जिन्हें आधुनिक समाजशास्त्र के संस्थापक पिता के रूप में जाना जाता है। उनका जन्म 4 जुलाई 1910 को अमेरिका में हुआ था। 23 फरवरी 2003 को 92 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ।

Answered by nehasharmasld121
0

Explanation:

the structure of sociological theory pustak kisne likhi h

Similar questions