Hindi, asked by visvajeet85, 9 months ago

43. बड़े भाई वर्तमान शिक्षा प्रणाली के विरुद्ध क्यों हैं?
A) खेल कूद पर पर जोर देती है
B) किताबी कीड़ा बनाती है और वास्तविकता से दूर है
बहुत लाभदायक नहीं है
D) सभी​

Answers

Answered by Pplcallmeumar
11

Answer:

C..........

Explanation:

if I am wrong sorry

Answered by payalchatterje
1

Answer:

भाई वर्तमान शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ हैं क्योंकि किताबी कीड़ा बनाती है और वास्तविकता से दूर है बहुत लाभदायक नहीं है |

Explanation:

बड़े भाई साहब ने समूची शिक्षा प्रणाली पर व्यंग्य करते हुए कहा है कि ये शिक्षा अंग्रेजी बोलने, लिखने, पढ़ने पर ज़ोर देती है। आए या न आए पर उस पर बल दिया जाता है।

रटने की प्रणाली पर भी ज़ोर है। अर्थ समझ में आए न आए पर रटकर बच्चा विषय में पास हो जाता है। साथ ही अलजबरा, ज्योमेट्री निरंतर अभ्यास के बाद भी गलत हो जाती है। अपने देश के इतिहास के साथ दूसरे देश के इतिहास को भी पढ़ना पड़ता है जो ज़रूरी नहीं है। छोटे छोटे विषयों पर लंबे चौड़े निबंध लिखना । ऐसी शिक्षा जो लाभदायक कम और बोझ ज़्यादा हो ठीक नहीं होती है।

Similar questions