Hindi, asked by satyam268726, 5 months ago

43. प्रेम की पीर के कवि हैं
(A)
रसखान
(B)
घनानंद
(C)
बदरीनारायण चौधरी प्रेमघन
(D)
सुमित्रानंदन पन्त​

Answers

Answered by bhatiamona
0

43. प्रेम की पीर के कवि हैं

इसका सही जवाब है :

(B) घनानंद

व्याख्या :

प्रेम की पीर के कवि घनानंद है |

घनानंद रीतिकाल की रीतिमुक्त काव्यधारा के प्रसिद्ध कवियों में से एक है | घनानंद का मुख्य रूप से प्रेम की पीर का काव्य है | काव्य में उन्होंने अपने प्रेम के बारे में बताया है | प्रेम के रास्ते पर चलते हुए उन्हें सुजन से धोखा ही मिला , परंतु वह अपने मन से सुजान को कभी नहीं भुला पाए | उनका प्रेम सबसे अनोखा प्रतीत होता है |

Similar questions