43. वाक्य में से कर्तृवाचक संज्ञा बताइए ।सुनार ने
स्वर्ण से अति प्राचीन कलात्मक मूर्तियां बनाई।*
स्वर्ण
सुनार
प्राचीन
कलात्मक
Answers
Answered by
0
43. वाक्य में से कर्तृवाचक संज्ञा बताइए । सुनार ने स्वर्ण से अति प्राचीन कलात्मक मूर्तियां बनाई।
सुनार : कर्तृवाचक संज्ञा
जातिवाचक संज्ञा
कर्तृवाचक संज्ञा से तात्पर्य उस संज्ञा शब्द से है जो वाक्य में कर्ता की तरह कार्य करे। दिए गए वाक्य में सुनार शब्द वाक्य का मुख्य कर्ता है, इसलिए सुनार कर्तृवाचक संज्ञा होगी।
स्वर्ण भी एक संज्ञा शब्द है, जो जातिवाचक संज्ञा लेकिन ये कर्म के रूप में प्रयुक्त हो रहा है इसलिये ये कर्मवाचक संज्ञा होगा।
Similar questions