45. 'जगन्नाथ' का संधि विच्छेद है
(A)
जगत। नाथ
(B)
जगत् + नाथ
(C)
जग। नाथ
(D)
जग+ अनाथ
46. 'जगदीश' का संधि-विच्छेद है
(A)
जगत् + ईश
(B)
जगद् + ईश
(C)
जग + दीश
(D)
जग + ईश
47, 'पवित्र' का संधि-विच्छेद है
(A)
पव+इत्र
(B)
पो+ इत्र
(C)
पः । इत्र
(D)
पवित्र
48. 'उच्छ्वास' का संधि-विच्छेद है
(A)
उत् + श्वास
(B)
उछ् + श्वास
(C)
उच्छ + वास
(D)
उच्छव+स
Answers
45. 'जगन्नाथ' का संधि विच्छेद है...
➲ (B) जगत् + नाथ
46. 'जगदीश' का संधि-विच्छेद है...
➲ (A) जगत् + ईश
47. 'पवित्र' का संधि-विच्छेद है...
➲ (B) पो+ इत्र
48. 'उच्छ्वास' का संधि-विच्छेद है
➲ (A) उत् + श्वास
व्याख्या ⦂
⏩ संधि का अर्थ ही है मिलन, इन दो शब्दों के मिलन या युग्म में पहले शब्द के अंतिम ध्वनि और दूसरे शब्द की पहली ध्वनि का महत्व होता है, जो एक नया परिवर्तन लाती है। इसे ही ‘संधि’ कहते हैं और संधि करके बनाए गए शब्दों को अलग करके उन्हें पुनः उनके मूल स्वरूप में लाने की प्रक्रिया ‘संधि विच्छेद’ कहलाती है। संधि तीन प्रकार के होती है..
संधि मुख्यतः तीन प्रकार की होती है...
1. स्वर संधि
2. व्यंजन संधि
3. विसर्ग संधि
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संधि से संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
नवोदय तथा प्रत्येक में संधि भेद क्या होगा?
https://brainly.in/question/31503286
निश्चय , परमेश्वर, शिवराजोत्सव , तस्यादि संधि विच्छेद कीजिए।
https://brainly.in/question/34665255
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
ब्वषर्ुः जगन्नाथः कथ्यते।
(क) जगत्+ नाथः (ि) जगन्+ नाथः (ग) जगद्+ नाथः (घ) जगत्+ नाथम्