Science, asked by pandavk55124, 4 months ago

45. RNA में पाया जाने वाला प्यूरीन भस्म है
(A) गुएनीन
(B) थाइमीन
(C) साइटोसीन
(D) यूरासिल​

Answers

Answered by shoaibmallik1003
1

Answer:

option A is the correct answer


pandavk55124: thanks
shoaibmallik1003: ur welcome
Answered by Abhijeet1589
0

सही विकल्प A गुएनीन है

व्याख्या

  • 1. प्यूरीन कार्बन युक्त होते हैं। यौगिक जो यौगिकों के दो समूहों में से एक हैं जिनका उपयोग डीएनए अणु की रीढ़ बनाने के लिए किया जाता है।

  • 2. प्यूरीन के दो चक्र होते हैं एक छह सदस्यीय पाइरीमिडीन रिंग और पांच सदस्यीय इमिडाज़ोल रिंग एक साथ जुड़े होते हैं। चार नाइट्रोजन परमाणु 1, 3, 7 और 9 पदों पर मौजूद हैं।

  • 3. प्यूरीन की श्रेणी में दो प्रसिद्ध यौगिक होते हैं, एडेनिन और गुआनिन।

  • 4. गुआनिन आरएनए और डीएनए में मौजूद होता है और यह तीन हाइड्रोजन बंधों की मदद से साइटोसिन से बंधता है।

  • थाइमिन एक पाइरीमिडीन है और यह केवल डीएनए में पाया जाता है। साइटोसिन एक पाइरीमिडीन है और यह डीएनए और आरएनए दोनों में पाया जा सकता है। यह ग्वानिन नामक प्यूरीन से बंधता है।

  • यूरेसिल एक पाइरीमिडीन है जो केवल है। आरएनए में मौजूद होता है और यह एडेनिन के साथ जुड़ता है।

  • RNA में मौजूद प्यूरीन बेस ग्वानिन है।

#SPJ3

Similar questions