49.
'अखरावट' किस कवि की रचना है ?
53.
(A)
विद्यापति
(B)
सूरदास
(C)
कबीरदास
(D)
रसखान
Answers
Answer:
bro akhravt -Ramchandra Shukla ke he
'अखरावट' किस कवि की रचना है ?
(A) विद्यापति
(B) सूरदास
(C) कबीरदास
(D) रसखान
सही उत्तर होगा :
मलिक मोहम्मद जायसी
व्याख्या :
दिए गए चारों विकल्प गलत हैं। 'अखरावट' के रचनाकार 'मलिक मोहम्मद जायसी' हैं।
अखरावट के रचनाकार मलिक मोहम्मद जायसी हैं। मलिक मोहम्मद जायसी की यह अंतिम रचना मानी जाती है। हालांकि मलिक मोहम्मद जायसी ने अपनी इस कृति में इस ग्रंथ की रचना का कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं दिया है, लेकिन कई विद्वानों के मतानुसार यह मलिक मोहम्मद जायसी की अंतिम रचना है। इसका रचनाकाल 911 हिजरी के आसपास माना जाता है।
मलिक मोहम्मद जायसी जो अपनी रचना पद्मावत के लिए बेहद प्रसिद्ध हुए थे। वह हिंदी साहित्य की भक्ति का धारा की निर्गुण प्रेमाश्रय धारा के कवि थ।े उनका जन्म 15वीं शताब्दी में 1492 ईस्वी के आसपास हुआ था। वे उत्तर प्रदेश के जायस नामक जगह के रहने वाले थे इसीलिए अपने नाम के आगे मलिक मोहम्मद जायसी लिखने लगे।
#SPJ3
Learn more:
आरोहण-प्रमुख स्वामीजी के साथ मेराआध्यात्मिक सफर' कृति के रचनाकार हैं
https://brainly.in/question/47144087
अष्टयाम' के रचनाकार है।
(a) विट्ठलनाथ
(b) अग्रदास
(C) नाभादास
(d) गोकुलनाथ
https://brainly.in/question/15180809