Physics, asked by farhapari71288, 19 days ago

4D क्षमता वाले अवतल लेंस की फोकस दूरी क्या होगी ​

Answers

Answered by vikkiain
8

Answer:

-25cm

Explanation:

लेंस की क्षमता = 1/फोकस दूरी

-4D = 1/f

f = -1/4 m = -100/4 cm

= -25cm.

Answered by abhi178
1

हमें 4D क्षमता वाले अवतल लेंस की फोकस दूरी ज्ञात करनी है ।

अवतल लेंस :

  • इस लेंस किनारें की सतह मोटे जबकि बीच की सतह पतली होती है ।
  • यह लेंस प्रकाश के किरणों को फैला देती है यही वजह है इसे अपसारी लेंस भी कहा जाता है ।
  • इस लेंस की फोकस दूरी ऋणात्मक होती है ।

लेंस की आवर्धन क्षमता :

किसी लेंस की आवर्धन क्षमता उसके फोकस दूरी के व्युत्क्रमानुपाती होती है । इसका मात्रक m¯¹ या D (डिओप्टर) होता है ।

लेंस की आवर्धन क्षमता = 1/फोकस दूरी (मीटर में)

यहाँ दिया गया है लेंस की अवार्धन क्षमता 4D है ।

∴ 4D = 1/f

⇒f = 1/4 = 0.25 m = 25 cm

चूंकि अवतल लेंस की फोकस दूरी ऋणात्मक होती है इसीलिए दिए गए लेंस की फोकस दूरी -25 cm है ।

Similar questions