Hindi, asked by nitishkumarsudda, 1 month ago

(4एकापा . 'ध्वनि' नामक पाठ में किसके माध्यम से मानव को संदेश दिया गया है?​

Answers

Answered by shishir303
3

ध्वनि कविता में कवि ने बसंत ऋतु के माध्यम से मानव को संदेश दिया है।

✎...  इस कविता में कवि ने मानव को आशावादी बने रहने की प्रेरणा दी है। इस कविता का मूल भाव मानव को आशावादी बनाना है। कवि ने जीवन में कभी भी निराश ना होकर हमेशा आशावान लेने के लिए कहा है। कवि का कहने का तात्पर्य है कि मानव जीवन में अनेकों कठिनाइयां आई लेकिन मानव की जिजीविषा के आगे सारी कठिनाइयां छोटी पड़ गईं। कवि ने बसंत के माध्यम से मानव जीवन में आशा का संचार भरने का प्रयत्न किया है। जिस तरह पतझड़ के बाद बसंत के आने से प्रकृति में चारों तरफ हरियाली छाई जाती है, उसी तरह मानव के जीवन में निराशा रूप पतझड़ के बाद आशा रूपी बसंत कभी ना कभी आता ही है। शर्त इतनी कि बस अपने पथ पर निरंतर चलते रहना है और जीवन की कठिनाइयों से मुकाबला करते रहना है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

कविता की निम्नलिखित पंक्तियाँ पढ़कर बताइए कि इनमें किस ऋतु का वर्णन है? फूटे हैं आमों में बौर भौंर वन-वन टूटे हैं। होली मची ठौर-ठौरसभी बंधन छूटे हैं।

https://brainly.in/question/11372377

ध्वनि शीर्षक कविता में कवि ने अपने जीवन की तुलना किससे और क्यों कि है?

https://brainly.in/question/19667320

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions