5 1) कहानी लेखन निम्नलिखित मुद्दों के आधारपर लगभग 70 से 80 शब्दों में कहानी लिखिए। एक जंगल में दो तोतों का जन्म --एक दिन दोनों का बिछड़ जाना--एक का ऋषी--मुनियों के आश्रम में पालन --दूसरे का पहाड़ी में डाकुओं के नजदीक रहना --ऋषी--मुनियों के आश्रम में रहनेवाले तोते की भाषा मधुर और विनम्र--डाकुओं के सानिध्य में रहनेवाले तोते की भाषा कठोर और अशिष्ट --दोनों एक ही माँ के बच्चे होते हुए भी भिन्नता--सीख ।
Answers
कहानी लेखन
कहानी लेखन शीर्षक : दो तोतों की कहानी
किसी जंगल में दो तोतों का जोड़ा रहता था। वह बहुत ही आनंद पूर्वक जीवन यापन कर रहे थे परंतु एक दिन सहयोग बस आंधी तूफान जोरो से चलने लगी तोता का जोड़ी बिछड़ गया। एक बड़ा तोता महात्मा के यहां पलने लगा और दूसरा तोता एक डाकू के घर दोनों तोतों में अलग-अलग गुण भरने लगे।
महात्मा के घर का तोता परोपकारी गुणों का समावेश होने लगा और डाकू के घर पहले वाला तोता काटो, मारो ,पकड़ो ,छीना ,झपटी का गुण के समावेश होने लगा। इसीलिए कहा गया है कि जैसा का अंन्न खाए उसका मन भी उसी तरह का हो जाए। जैसा पानी पिए वैसा ही वणी बन जाता है यह तो सर्व व्यापी है।वही गुण तोतों में आ जाने से कोई सुख प्राप्त कर रहा है तो कोई दुख।
दोनों तोते एक ही मां से जन्मे थे फिर भी दोनों के गुणों में बहुत ही अंतर था क्योंकि उनका पालन पोषण जहां हुआ वह उसी गुण को धारण किया था।
सीख : हम जिसके साथ रहते है उसी के गुण हममें भी दिखाई देते हैं इसलिए हमे अच्छे लोगो के साथ व्यवहार रखना चाहिए ।
For more questions
https://brainly.in/question/12139819
https://brainly.in/question/18210706
#SPJ1
Answer:
These is the right answer please rate me