5
10. झारखण्ड के राजकीय फूल पलाश और राजकीय वृक्ष साल (सखुआ) पर पाँच-पाँच पंक्तियाँ लिखिए। 5
ENGLISH
Answers
Answered by
2
फूल पलाश :-
1) बसंत शुरू होते ही ये फूल दिखाई देने लगते हैं ।
2) सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इस फूल का विशेष महत्व है।
3) आदिवासी संस्कृति में इन फूलों का काफी महत्व है ।
4) पलाश का पेड़ मध्यम आकार का, करीब १२ से १५ मीटर लंबा, होता है।
5) परंपरा है कि जब तक पलाश के फूल से जाहिर थान में पूजा ना हो जाए महिलाएं इसे अपने जुड़े में नहीं लगाती।
वृक्ष साल (सखुआ) :-
1) इसकी लकड़ी इमारती कामों में प्रयोग की जाती है।
2) इसे संस्कृत में अग्निवल्लभा, अश्वकर्ण या अश्वकर्णिका कहते हैं।
3) इसकी लकड़ी बहुत ही कठोर, भारी, मजबूत तथा भूरे रंग की होती है।
4) भारत, बर्मा तथा श्रीलंका देश में इसकी कुल मिलाकर ९ जातियाँ हैं जिनमें शोरिया रोबस्टा मुख्य हैं।
5) इस वृक्ष से निकाला हुआ रेज़िन कुछ अम्लीय होता है और धूप तथा औषधि के रूप में प्रयोग होता है।
Similar questions