Hindi, asked by singhadarsh893, 4 months ago

5. 1857 के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए कैसी बस्ती स्थापित की गई थी?(1)सामाजिक
(2) राजनीतिक (3)कैटी
(4) अनुशासित​

Answers

Answered by Tejashkumarmishra
0

Explanation:

मानव इतिहास में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम एक अनोखी मिसाल है। इसमें सभी वर्गों के लोगों ने सभी प्रकार की जाति, पंथ, या धर्म से ऊपर उठकर एवं एकजुट होकर एक उद्देश्य के लिए काम किया। यह एक पुनर्जागरण था। यह लोगों की विभिन्न पीढ़ियों का संघर्ष और बलिदान था जिसके परिणामस्वरुप स्वतंत्रता प्राप्त हुई और राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुआ। वर्ष 1969 में उन स्वतंत्रता सेनानियों के लिए पूर्व-अंडमान राजनीतिक कैदी पेंशन योजना शुरु की गई जिन्होंने सेल्यूलर जेल, अंडमान में कैद भोगी थी। बाद में, भारतीय स्वतंत्रता की 25वीं वर्षगाँठ के अवसर पर वर्ष 1972 में स्वतंत्रता सेनानियों की अन्य श्रेणियों को शामिल करके एक नियमित स्वतंत्रता सेनानी योजना शुरु की गई। वर्ष 1980 में इस योजना को उदारीकृत किया गया।

Answered by ADITYAMANWATKAR
1

Answer:

(1.) samajik.

Explanation:

1857 के स्वतंत्रता सेनानियो के लिए सामाजिक बस्ती स्थापित की गई थी ।

Similar questions