Hindi, asked by anushree3172, 8 months ago

5
3) कहानी लेखन
एक आदमी.....परेशानी से जूझना .....एक युवक समुद्र तट के रेट से कुछ
उठाना ......पानी में फेंकना...... युवक को
पूछना......
सोच का फर्क कहना......... मछलियों को जिंदगी मिलना........ उससे आदमी को परेशा
का हल प्राप्त..... मान सकारात्मक
सीख...... शीर्षक​

Answers

Answered by bhatiamona
15

कहानी लेखन

एक आदमी अपने परिवार के साथ रहता था । वह एक कंपनी में काम करता था ।  उसका मालिक उसे बहुत परेशान करता था । एक बार तो उसे रिश्वत लेने के झूटे आरोप लगा दिया । उसे नौकरी से निकाल दिया गया । फलस्वरूप उसे कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ा। वह आदमी इतना परेशान हो गया की अपनी जिंदगी खत्म करने का निर्णय ले लिया । वह समुन्द्र के किनारे पहुँच गया । वहाँ एक युवक को समुन्द्र तट के रेत से कुछ  उठाते व पानी में फेंकते देखा । उसने युवक को

पूछा की यह क्या कर रहे हो । उसने कहा कि यह हमारी सोच का फर्क है । बहुत सारी मछलियाँ लहरों के साथ किनारे तक आ जाती हैं । अगर यह वापिस पानी में न पहुंची तो मर जाएंगी । वास्तव में मछलियों को एक नई जिंदगी मिलती है । उससे आदमी को परेशा नी का हल प्राप्त हो गया कि फर्क सिर्फ हमारी सोच का है । अगर हम अपना दृष्टिकोण  ठीक रखें दूसरों कि सोच कोई फर्क नहीं पड़ता ।

सकारात्मक  सीख: अपनी सोच को सकारात्मक रखने से हर परेशानी का हल मिल जाता है|

शीर्षक​: दृष्टिकोण

Answered by darekararyan
4

Answer:

I like this story

Explanation:

brilliant brilliant story writing event for very good very good

Similar questions