Math, asked by abhimanyupatel082006, 8 months ago

5/ 4 किस प्रकार का भिन्न है​

Answers

Answered by RvChaudharY50
6

प्रश्न :- 5/ 4 किस प्रकार का भिन्न है ?

उतर :-

1. उचित भिन्न (proper fraction) :- जब किसी भिन्न का अंश उसके हर से कम होता है तो वह उचित भिन्न कहलाती हैं । जैसे :- 3/4, 2/3, 5/7, 8/13 आदि ।

2. विषम भिन्न (improper fraction) :- जब किसी भिन्न का अंश उसके हर से बड़ा होता है तो वह भिन्न विषम भिन्न कहलाती है । जैसे :- 7/4, 8/3, 5/2 आदि ।

3. मिश्र भिन्न (mixed fraction) :- ऐसी भिन्न जिसके दो भाग होते हैं । उन भागों में से एक भाग तो पूर्ण संख्या होता है एवं दूसरा भाग उचित भिन्न होता है। वह भिन्न जो एक पूर्णाक एवं भिन्न से मिलकर बनी होती है, मिश्र भिन्न कहलाती है । जैसे :- 6¾ ,5⅝ आदि ।

प्रश्नानुसार :-

→ (5 / 4) = (अंश / हर)

→ अंश > हर

→ अंश का मान हर से बड़ा है l

इसलिए ,

विषम भिन्न l

अत, (5/4) एक विषम भिन्न है ll

Similar questions