Hindi, asked by priya7211, 11 months ago

5
4. वाच्य परिवर्तन करें।
(क) पुलिस ने चोर को पकड़ा>> कर्म वाच्य
(ख) बच्चों द्वारा खाना खाया गया>> कर्तृवाच्य
(ग) हम हँस नहीं सकते>> भाव वाच्य
(घ) बंदर ने पुस्तक फाड़ी>> कर्म वाच्य
(ङ) रावण मारा गया>> कर्तृवाच्य​

Answers

Answered by ZareenaTabassum
1

वाच्य का अर्थ है – ‘बोलने का विषय’

क्रिया के जिस रूप से यह पता लगे कि क्रिया द्वारा कही गई बात का विषय कर्ता है, कर्म है या भाव है उसे ‘वाच्य‘ कहते हैं।

हिंदी में वाच्य तीन होते हैं –

कर्तृवाच्य - जिस वाक्य में कर्ता मुख्य हो

कर्मवाच्य - जिस वाक्य में कर्म मुख्य हो

भाववाच्य - जिस वाक्य में भाव मुख्य हो

प्रस्तुत प्रश्न में हमें  पांच वाक्य दिए गए हैं जिनका हमे प्रशानुसार वाच्य परिवर्तन करना है -

(क) पुलिस ने चोर को पकड़ा - कर्म वाच्य में बदले

यह वाक्य कर्तृवाच्य में दिया गया है। कर्मवाच्य में इसे इस प्रकार लिखेंगे -

पुलिस के द्वारा चोर पकड़ा गया।

(ख) बच्चों द्वारा खाना खाया गया - इसे कर्तृवाच्य में बदले

यह वाक्य कर्मवाच्य में  दिया गया है । कर्तृवाच्य में इसे इस प्रकार लिखेंगे -

बच्चों ने खाना खाया।

(ग) हम हँस नहीं सकते - इसे भाव वाच्य में बदले

यह कर्तृवाच्य में दिया गया है । भाव वाच्य में इसे ऐसे लिखा जायेगा -

हमसे हंसा नहीं जाता।

(घ) बंदर ने पुस्तक फाड़ी - इसे कर्म वाच्य में बदले

यह कर्तृवाच्य में दिया गया है । कर्मवाच्य में इसे इस प्रकार लिखेंगे -

बन्दर के द्वारा पुस्तक फाड़ी गयी।

ङ) रावण मारा गया - इसे कर्तृवाच्य​ में बदले

यह कर्मवाच्य  में दिया गया है । कर्तृवाच्य में इसे इस प्रकार लिखेंगे -

रावण मर गया।

#SPJ1

Similar questions