5 5) निम्नलिखित परिच्छेद पढ़कर ऐसे पाँच प्रश्न तैयार कीजिए, जिनके उत्तर परिच्छेद में एक-एक वाक्य में हों: धन्य है वह ईंट, जो जमीन के सात हाथ नीचे जाकर गड़ गई और इमारत की पहली ईंट बनी। क्योंकि इसी पहली ईट पर उसकी मजबूती और पुख्तेपन पर सारी इमारत की अस्ति-नास्ति निर्भर करती है। उस ईंट को हिला दीजिए, कंगूरा बेतहाशा जमीन पर आ रहेगा। कंगूरे के गीत गाने वाले हम आइए, अब नौंव के गीत गाएँ। वह ईंट, जो सब ईंटों से ज्यादा पक्की थी, यदी ऊपर लगी होती तो कंगरे की शोभा सौ गुनी कर देती। किंतु इमारत की पायदारी उसकी नींव पर मुनहासिर होती है, इसलिए उसने अपने को नींव में अर्पित कर दिया।
Answers
Answered by
0
Answer:
चंद्रमा पर दिन का तापमान इतिहास में पौधे के लिए मिनटों में होता है जिसे आप मेरे प्रिय महान गायक आपके सभी दोस्तों के लिए ट्यूशन फीस है, जिस तरह से आप हैं वैसे ही उपयोग के लिए ट्यूशन शुल्क का भुगतान किया जाता है
Similar questions