Hindi, asked by kamblimansi002, 28 days ago

5. (अ) (1) पत्रलेखन :
(5 अंक)
निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्र लिखिए :
अरुण/अरुणा शिंदे, 74, शिवाजी वसतिगृह, पुणे से अपने पिताजी को पत्र लिखकर 3 दिवसीय कोकण
सहल के लिए अनुमति माँगता / माँगती है।
अथवा​

Answers

Answered by mad210216
4

पिताजी को पत्र

Explanation:

अपने पिताजी को पत्र लिखकर 3 दिवसीय कोकण  सहल के लिए अनुमति की माँग:

रूम नं ७४,

शिवाजी वसतिगृह,

पुणे।

दिनांक: १० जून, २०२१

आदरणीय पिताजी,  

प्रणाम।

पिताजी आप कैसे है? घर पर सब कैसे है? मैं यहाँ स्वस्थ हूँ।

पिताजी, हमारी पाठशाला ने ३ दिवसीय कोकण सहल का आयोजन किया है। यह पिकनिक १५ जून को होनेवाली  है।

इसमें मेरी कक्षा के सारे सहपाठी आनेवाले है। हमारी शिक्षिका भी मौजूद होंगी। इस पिकनिक में मुझे बहुत आनंद आएगा।

कोकण एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है। यहाँ घूमने लायक कई सुंदर जगह है। हमें ये सारी जगह देखने मिलेंगी। मैं वहाँ बहुत मजे करूँगी

आप मुझे कृपया इस पिकनिक का हिस्सा बनने की अनुमति दीजिए।

आपकी आज्ञाकारी पुत्री,

अरूणा शिंदे।

Similar questions