Hindi, asked by pratikshakamble97851, 25 days ago

5
अ)1) पत्रलेखनः
निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्र लेखन कीजिए:
शंतनु । शान्ता चौधरी, शांतिनगर वसई से जिला चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार
प्राप्त होने के उपलक्ष्य में अभिनंदन करते हुए अपने मित्र / सहेली कैवल्य । काव्या
राऊत, भक्तिनगर, पालघर को पत्र लिखता / लिखती है।​

Answers

Answered by bhatiamona
1

शंतनु । शान्ता चौधरी, शांतिनगर वसई से जिला चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने के उपलक्ष्य में अभिनंदन करते हुए अपने मित्र / सहेली कैवल्य । काव्या राऊत, भक्तिनगर, पालघर को पत्र लिखता / लिखती है।​

प्रेषक : शांता चौधरी,

शांति नगर,

वसई (महाराष्ट्र)

प्राप्तकर्ता : काव्या राऊत,

भक्ति नगर,

पालघर (महाराष्ट्र)

प्रिय सहेली ,

                  हेल्लो काव्य , आशा करती हूँ , तुम अपने स्थान पर सुरक्षति होगी | पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें शांतिनगर वसई से जिला चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने के उपलक्ष्य में तुम्हारा अभिनंदन करती हूँ | मेरी तरफ से तुम्हें और तुम्हारे परिवार को बहुत-बहुत बधाई देना चाहती हूँ | यह सब के लिए बहुत गर्व की बात है |

       मुझे इस बात की खुशी है कि तुम्हारी मेहनत सफल हुई। आपने अपनी मेहनत और हिम्मत से अपने आप को साबित कर दिया। आशा है आगे भी आप  इसी प्रकार आगे भी सफलता प्राप्त करोगे और अपना ख्याल रखना । तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10971656

आपके बड़े भाई को फुटबॉल प्रतियोगिता में पुरस्कार मिला है। इसके लिए अपने भाई को बधाई पत्र लिखिए।​

Similar questions