Hindi, asked by singhmanvi2202, 2 months ago

5- आप किसी ऐसी घटना का वर्णन करें, जिसे याद करके आज भी आप हंसते हंसते लोट-पोट हो जाते हो

Answers

Answered by harsh9498
3

हम सब बाहर ऑटो का इंतज़ार कर रहे थे तभी दो ऑटो आकर खड़े हो गए, जब पिताजी ने पहले वाले से पूछा तो उसने कहा बस अड्डे जाने के लिए 100 रुपए लूंगा, पिताजी मान गए

मज़ा तब, जब हम सब बैठ गए और ऑटो वाला शराबी निकला। :D गाने वो इतनी ज़ोर से चलाए और ऑटो भी, पिताजी ने बोला भाई, थोड़ा धीरे चलाले, ऑटो वाला बोलता ‘अंकल मैं ऐसे ही चलाऊंगा, कुछ नहीं होगा’ ये सुन हम सब चौंक गए, हम सब यही प्रार्थना करेंं बस तू हमें सही सलामत पहुंचा दे। ऑटो से उतरते ही सांस में सांस आई। :)

Similar questions