5. आपकी माँ भी ऐसे ही आपकी चिंता करती होंगी। क्या कोई ऐसी घटना याद आती है जब
आपकी माँ आपके बारे में चिंतित हुई हों? लिखिए।
plz tell answer
Answers
Answer:
i dont know
Explanation:
sorry
sorry
sorry
Answer:
नई दिल्ली. आधार के दुरुपयोग को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है. हाल में एक अखबार ने खबर दी थी कि आधार के डेटाबेस में केवल 500 रुपये में सेंध लग सकती है. अगर आप भी आधार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं तो हम आपके मन में उठने वाले कुछ सवालों जवाब दे रहे हैं.
यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने अपनी सफाई में कहा कि यह केवल आधार वेबसाइट में गलत तरीके से पहुंच बनाने की कोशिश थी. उसने स्पष्ट किया है कि आधार से जुड़ा कोई डेटा चोरी नहीं हुआ है.
UIDAI ने आधार की जानकारी की सुरक्षा को लेकर लोगों के मन में चल रही चिंता को दूर करने की कोशिश की है. उसने लोगों के मन में चल रहे हर सवाल के जवाब दिए हैं:
सवाल : 1 UIDAI के पास मेरे बायॉमेट्रिक डेटा के अलावा बैंक अकाउंट, पैन आदि सब कुछ है, क्या इनका इस्तेमाल मेरी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किया जाएगा?
जवाब: बिलकुल गलत. UIDAI के पास केवल ये जानकारियां हैं-आपका नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, 10 उंगलियों के निशान, पुतलियों का स्कैन, चेहरे की तस्वीर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी.
UIDAI के पास आपके परिवार, जाति, धर्म, शिक्षा, बैंक अकाउंट, शेयर म्युचुअल फंड, प्रॉपर्टी और स्वास्थ्य से जुड़ा कोई रिकॉर्ड नहीं है और ना कभी होगा.
आधार एक्ट 2016 का सेक्शन 32(3) UIDAI को किसी व्यक्ति की जानकारी जुटाने से रोकता है.
इसे भी पढ़ें: अपने आधार कार्ड को कैसे ऑनलाइन वेरिफार्इ करें?
सवाल 2: जब मैं अपना बैंक खाता, शेयर, म्यूचुअल फंड्स और मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ता हूं तो UIDAI के पास ये जानकारियां तो नहीं पहुंच जाएंगी ?
जवाब: बिल्कुल नहीं. जब आप अपना आधार नंबर अपने बैंक अकाउंट, म्यूचुअल फंड कंपनियों और मोबाइल फोन कंपनियों को देते हैं तो वे केवल आपका आधार नंबर, बायोमेट्रिक और नाम आदि आपकी पहचान सत्यापन के लिए UIDAI को भेजते हैं.
बैंक अकाउंट या अन्य डीटेल्स को UIDAI को नहीं भेजा जाता है. जहां तक UIDAI का सवाल है यह इस तरह की वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट का जवाब 'हां' या 'ना' में देता है.