Hindi, asked by dongamer291, 5 months ago

(5) आयतम् शब्दस्य कः अर्थः ?
(क) दीर्घम्
(ख) न्यूनम्
(ग) विस्तृतम्
(घ) सीमितम्​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

(ग) विस्तृतम्

✎... आयतम् शब्द का अर्थ है, विस्तृतम्।

विस्तृतम् अर्थात फैला हुआ, विस्तार वाला। जो चारों तरफ फैला हो। जिसका क्षेत्र विशाल हो। जिसका फैलाव चारों तरफ हो। बड़ा, विशाल आदि।

आयतम का भी अर्थ है, चारों तरफ फैला हुआ, लंबा-चौड़ा।

ज्यामिति दृष्टि से आयतम या आयत वो संरचना है, जिस भुजायें लंबाई चौड़ाई पर एक समकोण बनाती हो।  लंबा अधिक चौड़ा कम, जो लंबाई  में अधिक फैला हो, चोड़ाई में कम फैला हो।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions