Hindi, asked by KashviBhatia, 3 months ago


5. 'अणु बम के बारे में नहीं' कहानी का सार अपने शब्दों में लिखिए।


Bhasha satu question
Modern school ​

Answers

Answered by Missmickey36
2

Answer:

1945 आते आते एक आम जापानी की ज़िंदगी बहुत मुश्किल हो चुकी थी दुकानों में अंडे, दूध, चाय और कॉफ़ी पूरी तरह से ग़ायब हो चुके थे. स्कूलों के मैदानों और घरों के बगीचों में सब्ज़ियाँ उगाई जा रही थीं. पेट्रोल भी आम लोगों की पहुंच से बाहर हो चुका था.

सड़कों पर एक भी निजी कार नहीं दौड़ रही थीं. हिरोशिमा की सड़कों पर हर तरफ़ साइकिलें, पैदल चलते लोग और सैनिक वाहन दिखाई देते थे.

6 अगस्त, 1945 को सुबह 7 बजे जापानी रडारों ने दक्षिण की ओर से आते अमरीकी विमानों को देख लिया. चेतावनी के सायरन बज उठे और पूरे जापान में रेडियो कार्यक्रम रोक दिए गए.

जापान में तब तक पेट्रोल की इतनी कमी हो चुकी थी कि उन विमानों को रोकने के लिए कोई जापानी विमान नहीं भेजा गया. आठ बजते बजते चेतावनी उठा ली गई और रेडियो कार्यक्रम फिर से शुरू हो गए.

8 बज कर 9 मिनट पर अमरीकी वायु सेना के कर्नल पॉल टिबेट्स ने अपने बी- 29 विमान 'एनोला गे' के इंटरकॉम पर घोषणा की, 'अपने गॉगल्स लगा लीजिए और उन्हें अपने माथे पर रखिए.

जब शुरू हुई उल्टी ग़िनती

जैसे ही उल्टी गिनती शुरू हो, उनको अपनी आँखों पर लगा लीजिए और तब तक लगाए रखिए जब तक आपको नीचे ज़बरदस्त रोशनी न दिखाई दे.'

विमान की बेली में 3.5 मीटर लंबा, 4 टन वज़न का नीला-सफ़ेद एटम बम 'लिटिल बॉय' रखा हुआ था. इसको टॉप सीक्रेट मैनहटन प्रोजेक्ट के तहत लॉस अलामोस, न्यू मैक्सिको की प्रयोगशालाओं में बनाया गया था. इसके अस्तित्व को इतना गुप्त रखा गया था कि अमरीका के उप राष्ट्पति हैरी ट्रूमैन को इसके बारे में पहली बार तब पता चला जब उन्होंने राष्ट्रपति रूज़वेल्ट की मृत्यु के बाद अमरीका के नए राष्ट्रपति का पदभार संभाला.

'एनोला गे' के दाहिने विंग से 10 मीटर की दूरी पर एक किलोमीटर पीछे एक दूसरा बी-29 विमान 'ग्रेट आर्टिस्ट' उड़ रहा था. एक तीसरा बमवर्षक भी था जिसे जॉर्ज मारक्वार्ड उड़ा रहे थे. उनकी अकेली ज़िम्मेदारी थी तस्वीरें लेना.

ठीक 8 बज कर 13 मिनट पर 'एनोला गे' के बॉम्बार्डियर मेजर टॉमस फ़ेरेबी के हेड फ़ोन पर कर्नल पॉल टिबेट्स का संदेश सुनाई दिया, 'इट इज़ ऑल यॉर्स.' फिर उन्होंने इंटरकॉम पर कहा, 'अपने गॉगल्स लगाइए.' फ़ेरेबी को जैसे ही गॉगल्स से अपना लक्ष्य अओई ब्रिज दिखाई दिया, वो चिल्लाए, 'आई हैव गॉट इट.'

  • जली लाशों और मलबे में बदल गया था हिरोशिमा
  • वो जंगी जहाज जिसकी वजह से तबाह हुआ था हिरोशिमा

Hope it helps

Answered by flash0213
5

Answer:

प्रस्तुत कहानी' अणु के बारे में नहीं में एक गाँव में दो पड़ोसी रहते थे दोनो ही बड़े दुष्ट थे। अपने शकी स्वभाव के चलते दोनों ही एक-दूसरे पर शक करने लगे और हथियार एकत्र करने लगे। जिससे दोनों के दिन का सुख - चैन और रातों की नींद उड़ गई और दोनों एक-दूसरे से भयभीत होकर रहने लगे। सारे गाँव में भी भयु का माहोल' छा गया और एक दिन गाँव में देव का प्रकोप होने से वहाँ महामारी फैल गई पूरा गाँव समाप्त हो गया।

Similar questions