Hindi, asked by vinodkum369, 1 year ago

5 anopcharik Patra in Hindi​

Answers

Answered by 24862018
2

Answer:

औपचारिक पत्र

1. विद्यालय छोड़ने का प्रमाण-पत्र प्रदान करने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए।

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

दिल्ली पब्लिक स्कूल

आर० के० पुरम, नई दिल्ली

दिनांक ……..

महोदय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की छठी ‘ए’ कक्षा का छात्र हूँ। मेरे पिता जी को स्थानांतरण (तबादला )राजस्थान के जोधपुर शहर में हो गया है। पिता जी के साथ पूरा परिवार भी जोधपुर जा रहा है। मेरा यहाँ अकेले रहना संभव नहीं है इसलिए मैं भी जोधपुर में ही शिक्षा प्राप्त करूंगा।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे विद्यालय छोड़ने का प्रमाण-पत्र प्रदान करें ताकि मैं वहाँ किसी अच्छे विद्यालय की छठी कक्षा में प्रवेश ले सकें। इसके लिए मैं सदा आभारी रहूँगा। आपका आज्ञाकारी छात्र

ओजस्व तिवारी

छठी ‘ए’ अनुक्रमांक-2

दिनांक ……

2. विद्यालय के प्रधानाचार्य को शुल्क माफ़ कराने के लिए प्रार्थना-पत्र लिखिए।

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

सेंट स्टीफन स्कूल

जनकपुरी, नई दिल्ली

दिनांक …..

विषय-शुल्क माफ़ करने के संबंध में

महोदय

निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा छठी ‘ब’ का छात्र हूँ। मेरे पिता जी एक निजी कंपनी में लिपिक के पद पर कार्य करते हैं। उनका वेतन मात्र 8000 रुपये मासिक है जिससे परिवार का भरण-पोषण मुश्किल से हो पाता है। परिवार में मेरे दादा-दादी जी भी हैं जिनकी जिम्मेदारी भी मेरे पिता पर है। मेरे अलावा मेरे दो भाई-बहन भी पढ़ते हैं। इन परिस्थितियों में मेरे पिता जी मेरा शिक्षण शुल्क देने में असमर्थ हैं।मान्यवर, मैंने पिछली पाँचवीं कक्षा के सभी वर्गों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था। अनेक जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त कर चुका हूँ। अतः आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि मेरा पूरा शुल्क माफ़ करने की कृपा करें ताकि मुझे अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ने के लिए विवश न होना पड़े।

आपकी इस कृपा के लिए मैं आपका आजीवन आभारी रहूँगा। सधन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

राजा

कक्षा छठी ‘ब’ अनुक्रमांक-2

दिनांक ………

3. विद्यालय के प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र लिखिए।

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

माउंट आबू पब्लिक स्कूल

बी०जे० वेस्ट शालीमार बाग

नई दिल्ली

विषय-दो दिन अवकाश के संबंध में।

महोदय सविनय निवेदन है कि मैं इस विद्यालय की छठी ‘बी’ की छात्रा हूँ। कल विद्यालय से वापस आने के बाद से मुझे बुखार आ गया और सिर में दर्द हो गया। डॉक्टर ने दवाएँ देकर दो दिन आराम करने की सलाह दी है। इस कारण मैं दिनांक 28 एवं 29 सितंबर 20xx तक विद्यालय में उपस्थित होने में असमर्थ हूँ।

अतः आपसे अनुरोध है कि दो दिनों का अवकाश स्वीकृत करने की कृपा करें।

सधन्यवाद

आपकी आज्ञाकारी शिष्या

अंशु तिवारी

छठी ‘ए’ अनुक्रमांक-12

दिनांक

Similar questions