Hindi, asked by jainvansh930, 7 months ago

5) अपहरण होने पर आप अपना मनोबल तथा हिम्मत किस प्रकार
जुटायोगे .​

Answers

Answered by Pallakavya
1

Explanation:

अक्सर देखा गया है कि लोग कुछ करने की इच्छा तो रखते है लेकिन कर नहीं पाते क्यों, क्योंकि उनके अन्दर आत्मविश्वास (अपने उपर विश्वास) की कमी होती है। उन्हें खुद पर ही विश्वास नहीं होता और जिन्हें खुद पर ही विश्वास नहीं होता वो जिन्दगी में भला क्या कर सकता है। अगर आपको जीवन में आगे निकलना है तो सबसे पहले खुद पर विश्वास करना होगा। अपने इरादों को मजबूत करना होगा।

Answered by sakshipal256
0

Answer:

कोशिश करेंगे वहां से निकलने की । खुद को दिलासा देंगे की सब सही होजायेगा । इस समय चतुराई से हमें काम लेना चाहिए हिम्मत से नाकि डर कर।

Similar questions