5. अपने क्षेत्र के विधायक को क्षेत्र में एक पार्क बनवाने के लिए 80 से 100 शब्दों में पत्र लिखें |
Answers
Answered by
3
प्रेषक:
आदर्श गुप्ता
गली नं 4
बहार कलोनी
जोधपुर
दिनांक: अक्टूबर 17, 2021
सेवा में
नगर निगम अधिकारी
जोधपुर
विषय: बहार कॉलोनी का पार्क विकसीत करने के बारें में
महोदय
निवेदन है कि हम बहार कॉलोनी के निवासी है। हमारी कॉलोनी में नगर निगम के पार्क के लिए खाली भूमि पड़ी है। इस समय वह भूमि गंदगी का कारण बनी हुई है। कॉलोनी के लोग उसे कूड़ाघर समझाकर इस्तेमाल करते है। हम चाहते हैं कि हम स्वयं इस पार्क को विकसित और व्यवस्थित करें। इसके लिए आपकी अनुमति और विभागीय सहायोग चाहिए। हमारा निवेदन है कि आप किसी दिन हम कॉलोनीवासियों के साथ बैठक करें और पार्क को विकसित करने की विकसित योजना बनवॉंए।
आशा है, आप अपना भरपूर सहयोग देंगे। हम कॉलोनीवासी हर तरह का सहायोग करने को तैयार हैं।
भवदीय
आदर्श गुप्ता
प्रतिनिधि बहार कॉलोनी
Similar questions