Hindi, asked by omprakashnarre44, 4 months ago

5 अपने मित्र को एक पत्र लिखिए जिसमें आपने कोरोना महामारी के दौरान क्या-क्या किया, सम्पूर्ण वर्ष स्कूल गए बगैर
भी आपने अपनी पढ़ाई कैसे की तथा आपका मूल्यांकन आपके शिक्षक ने कैसे किया? की जानकारी दी गई हो- (2​

Answers

Answered by akramqreshi66
6

Explanation:

कोरोना महामारी के दौरान हमने मोबाइल पर पढाई की।और टेस्ट के दौरान हमारी शिक्षक ने हमें मूल्यांकन मोबाइल पर दिया

Answered by franktheruler
0

अपने मित्र को एक पत्र, जिसमें मैंने कोरोना महामारी के दौरान क्या-क्या किया, सम्पूर्ण वर्ष स्कूल गए बगैर कोरोना महामारी के दौरान क्या-क्या किया, मैंने अपनी पढ़ाई कैसे की तथा मेरा मूल्यांकन मेरे शिक्षक ने कैसे किया उसकी की जानकारी निम्न प्रकार से पत्र में दी गई है

104, आयरिस

बांद्रा,

मुंबई

दिनांक : 13/4/2022.

प्रिय मित्र ,

आदेश

तुम वहां कुशल मंगल होंगे। तुम्हारी पढ़ाई ठीक चल रही होगी।

आगे समाचार यह है कि पिछले पत्र में तुमने मुझसे पूछा था कि कोरोना महामारी के वक्त बिना स्कूल जाए मैंने आपना पाठ्यक्रम कैसे पूरा किया।

वैसे यह समय सावधानी बरतने का है , हम सभी को पढ़ाई के साथ अपनी सेहत पर भी ध्यान देना होगा।

कोरोना महामारी के वक्त मुझे भी बहुत अधिक दिक्कतें अाई। मै भी पहली बार ही " ऑनलाइन " पढ़ाई कर रहा था, हमारे शिक्षक हमें पाठ्यक्रम समझाने का पूरा प्रयत्न कर रहे थे, वे अपना पूरा समय भी दे रहे थे परन्तु लैपटॉप पर पढ़ाई हो रही थी, कभी स्क्रीन अदृश्य हो जा रहा था, कभी नेटवर्क नहीं मिल रहा था।

मुझे तो पहले से ही चश्मा लगा हुआ है , अब इतना अधिक समय लैपटॉप पर ही कक्षा चल रही थी आंखों में चुभन हो रही थी।

खैर जैसे तैसे वह वर्ष हम सभी ने मिलकर पढ़ाई की। शिक्षकों ने मूल्यांकन भी मोबाइल द्वारा ही भेजा। ऑनलाइन पढ़ाई के कारण मुझे आशा नहीं थी कि अंक अच्छे आएंगे परन्तु अच्छा परिणाम आया।

अब तो स्कूल फिर से खुल गए है परन्तु अब भी हम सभी को सावधानी बरतनी होगी। अपना ध्यान रखना।

तुम्हारा मित्र,

क. ख. ग ।

Similar questions
Math, 4 months ago