5 - अपने मित्र को दीपावली की बधाई देते हुए पत्र लिखिए।
Answers
* दीपावली *
परम मित्र ,
अभिनंदन कार्तिक मां शुरू हो गई है | अब कुछ दिनों के बाद दीपावली आएगी | हर बार की तरह कार्तिक की शुरू तारीख से बाती दिखाने का परंपरा होने लगी है |
उसके बाद मेले का सामान गिरने लगे हैं | मंदिर में सजावट और मूर्ति बनाने की तैयारियां होने लगी है | दीपावली आने से पहले हम लोग बहुत खुश होते हैं |
दिवाली में हम लोग घर की सजावट खूब हंसी खुशी से करते हैं | दीपावली के दिन पूजा करने जाते हैं | और शाम में घर में लक्ष्मी मां की पूजा करते हैं | पूजा करने के बाद घर का कोना कोना में मोमबत्ती और दीप जलाते हैं |
हर जगह लाइट जली होती है | और बाजी भी खूब धूमधाम से शाम में हम लोग खूब मस्ती से पटाखे छोड़ते हैं मिठाइयां खाते हैं | और एक दूसरे को बधाइयां देते हैं | फिर रात में मेला देखने जाते हैं |
मेले में हम लोग चार्ट चौमिन खाते हैं | और झूला झूलते हैं | पूरा मेला देखते हैं | मेले में कई तरह की खिलौने आते हैं | जिसमें कि बड़े बच्चे और बुजुर्ग सब खुशी खुशी मौज मस्तियां करते हैं |
दिवाली के शुभ अवसर पर आपको और आपके पूरे परिवार को बधाइयां |
Answer:
न्यू शिमला सेक्टर ६५
शिमला
दिनांक : 15 मार्च 2020
प्रिय प्रफुल्ल
स्नेह
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होगे । नरसिमा इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि दिवाली बहुत ही नजदीक है । मुझे पता है तुमने दिवाली के लिए ढेर सारी तैयारियां कर रखी होगी । मैं अपनी तरफ से और अपने घरवालों की तरफ से तुम्हें और तुम्हारे घर वालों को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां देता हूं । मैं तुमसे इस दिवाली पर मिलने आऊंगा हम लोग साथ में दीवाली मनाएंगे । मैं इतना ज्यादा प्रशन्न नहीं हूं कि इसका इजहार नहीं कर सकता । शेष बातें मिलने पर । आशा है तुम्हारी तबीयत ठीक ठाक होगी ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
भीम