Hindi, asked by lonefahaiz, 9 months ago

5.अपने प्रधान अध्यापक के पास फीस माफ करने के लिए प्रथा ना पत्र लिखो ​

Answers

Answered by meenuharishmey
0

Answer:

मुख्याध्यापक,

19 अगस्त 2020

ग्रांट रोड हाई स्कूल,

मुंबई।

 

 

महोदय, सबसे विनम्रतापूर्वक और सम्मानपूर्वक मैं पूरी फीस रियायत के लिए आवेदन करने का अनुरोध करता हूं, क्योंकि मेरा परिवार बेहद तंग परिस्थितियों से गुजर रहा है, और आपकी दयालु सहानुभूति कार्रवाई के लिए निम्नलिखित तथ्यों को रखना चाहिए:

मैंने मध्य विद्यालय परीक्षा को बहुत ही विश्वसनीय तरीके से पास किया है, भारी बाधाओं के बावजूद मुझे आर्थिक और शिक्षा दोनों मोर्चों पर लड़ाई लड़नी पड़ती है।

मेरे पिता मुंबई सचिवालय में सहायक हैं, महीने में दो हजार रुपये से कम कमा रहे हैं, जबकि उनके पास घर में खिलाने के लिए बीस मुंह हैं।

मैं पाकिस्तान का एक शरणार्थी हूं, जहां हमने अपना सब कुछ गंवा दिया है और भारत सरकार या मुंबई सरकार की ओर से नकद या किसी तरह का एक पैसा नहीं मिला है।

मुझे पिछले चार वर्षों के दौरान व्यवस्थित रूप से पूर्ण-शुल्क रियायत मिलती रही है जो मुझे इस स्कूल में पढ़ने का सम्मान मिला है।

मैं स्कूल में किसी भी तरह के अंशकालिक काम करने के लिए तैयार हूं। यदि आवश्यक हो, तो मेरे स्कूल की फीस के बदले।

यह विश्वास करते हुए कि आपके बड़े-बड़े हृदय से आप पिछले वर्षों के दौरान पूर्ण रूप से रियायत देंगे।

मैं भीख माँगता हूँ,

सधन्यवाद

महोदय,

आपके सबसे आज्ञाकारी छात्र,

मीनू भारद्वाज

रोल नंबर 22

नौवीं कक्षा, अनुभाग सी।

Explanation:

Answered by probaudh
3

Answer:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,

टाउन उच्च विद्यालय ), मुंगेर, बिहार।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं टाउन उच्च विद्यालय की कक्षा दस का छात्र हूं। मेरे पिताजी एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं, जिन्हें ₹5000 की मासिक वेतन मिलता है। वर्तमान समय की इस महंगाई में इतनी कम आय से हमारे परिवार का गुजारा मुश्किल से हो पाता है। हमारे परिवार में माता पिता के अलावा 2 भाई और 2 बहन है, जिनकी पढ़ाई का खर्च भी मेरे पिताजी पर है, लेकिन आमदनी कम होने के कारण मैं पढ़ाई नहीं कर पा रहा हूं। मुझे पढ़ाई में रुचि है और मैं आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहता हूं। मैंने प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि मैं विद्यालय शुल्क दे सकूं। यदि आप मेरी फीस माफ कर दे, तो मैं आगे की पढ़ाई जारी रख सकता हूं।

इसके लिए मैं आपका सदा आभारी बना रहूंगा।

आपका विश्वासी छात्र

नाम : राकेश कुमार

कक्षा : दस

क्रमांक : 15

दिनांक : ....../......./.......

Explanation:

like and follow

marks of brainliest

Similar questions