Hindi, asked by ravina8265, 4 months ago


5. बालि की हत्या को राम ने क्यों उचित बताया?

Answers

Answered by Yashii12
6

Answer:

उक्त बातें प्रभु श्री राम ने रामचरिमानस के किष्किंधा कांड में बाली का वध करते समय कहीं थी। बाली ने नहीं केवल अपने छोटे भाई सुग्रीव को राज्य से निकाल दिया था बल्कि, उनकी पत्नी का हरण भी किया था। इसलिए भगवान राम क्रोधित होकर बाली का वध कर दिए।

HopeItHelps

Thank-you

Answered by devamitra7cm00794
0

Answer:

बाली ने सुग्रीव की स्त्री का अपहरण किया था,अतः वह आततायी था और राम द्वारा उसका वध सर्वथा उचित था। कुछ लोगों का विचार ऐसा है कि जो व्यक्ति बाली के सम्मुख होकर युद्ध करता था उसकी आधी शक्ति बाली में चली जाती थी,अतः बाली सम्मुख होकर युद्ध करने वाले व्यक्तियों को परास्त कर दिया करता था।

Similar questions