Social Sciences, asked by ps6768674, 2 months ago

5 बोल्शेविकों ने अक्टूबर क्रांति के बाद कौन-कौन से तत्काल परिवर्तन किये?​

Answers

Answered by surajsahud
2

Explanation:

बोल्शेविकों ने अक्तूबर क्रांति के फ़ौरन बाद निम्नलिखित प्रमुख परिवर्तन किए :

( क ) नवंबर 1917 में अधिकांश लोग तथा बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया । फल स्वरुप इन का स्वामित्व एवं प्रबंधन सरकार के हाथों में आ गया ।

( ख ) भूमि को सामाजिक संपत्ति घोषित कर दिया गया । किसानों को अनुमति दे दी गई कि वे सरदारों तथा जागीरदारों की भूमि पर कब्जा कर ले ।

( ग ) बड़े मकानों का परिवार की आवश्यकताओं के अनुसार बंटवारा कर दिया गया ।

( घ ) निरंकुश तंत्र द्वारा दी गई पुरानी उपाधियों के प्रयोग पर रोक लगा दी गई । सेना तथा सरकारी अधिकारियों के लिए नई वर्दी निश्चित कर दी गई ।

( ड ) बोल्शेविक पार्टी का नाम बदलकर राष्ट्रीय कम्युनिस्ट पार्टी रख दिया गया ।

( च ) व्यापार संघ ऊपर नई पार्टी का नियंत्रण स्थापित कर दिया गया ।

( छ ) गुप्त चर पुलिस चेका को ओगपु तथा नकविड के नाम दिए गए । इन्हें बोल्शेविकों की आलोचना करने वाले लोगों को दंडित करने का अधिकार दिया गया ।

( ज ) मार्च 1918 , में अपनी ही पार्टी के विरोध के बावजूद बोल्शेविकों ने ब्रेस्ट लिटोवस्क में जर्मनी से शांति संधि कर ली ।

Hope this helps you

Similar questions