5. बुढ़िया के चरित्र की कोई तीन विशेषताएँ लिखिए।
Attachments:
Answers
Answered by
8
Answer:
1. ईमानदार 2.सवाभीमानी 3. दयालु
Answered by
2
Answer:
एक बूढ़ी औरत की तीन विशेषताएं हैं-
- वह एक ईमानदार महिला हैं।
- मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण है।
- वह संकट में लोगों की मदद करती है|
Explanation:
कक्षा 7 हिंदी अध्याय 11 "उस रात की बात"
बेटी द्वारा पैसे दिए जाने पर बुढ़िया ने पैसे लेने से इनकार कर दिया और कहा कि मेरे पास इतना समय नहीं है कि मैं घर-घर जाकर पैसे मांग सकूं। मुसीबत में मेरी मदद करो। ऊपर वाला आपके घर को भरा रखेगा। कहानी का नाम 'उस रात की बात' है क्योंकि लेखक को उसी रात अपनी गलती का एहसास होता है जब वह एक बूढ़ी औरत के घर पहुंचता है जिसे वह कभी पाखंडी समझता था। मैं इस कहानी का शीर्षक 'लौट आया आत्म-विवेक' रखना चाहूंगा क्योंकि लेखक को अपनी गलती का एहसास होने पर मानवता का पालन करने का संकल्प लेता है।
#SPJ2
Similar questions